नई दिल्ली, अगस्त 8 -- दिल्ली सरकार जल्द ही शहर में मौजूद अवैध बोरवेलों के खिलाफ एक अभियान छेड़ने वाली है, और इसके लिए दिल्ली जल बोर्ड (DJB) ने खास तैयारी करते हुए एक प्रवर्तन दल (एनफोर्स टीम) का गठन करने का फैसला किया है। इस बात की जानकारी जलमंत्री प्रवेश वर्मा ने शुक्रवार को विधानसभा में दी। वर्मा ने अवैध बोरवेल को एक गंभीर समस्या बताया, लेकिन साथ ही यह भी कहा कि सभी अवैध बोरवेलों को अचानक बंद करने से जल आपूर्ति की व्यवस्था गड़बड़ा जाएगी। साथ ही पिछली AAP सरकार पर ADB (एशियन डेवलपमेंट बैंक) से 6 प्रतिशत कमीशन की मांग करने का आरोप लगाते हुए उन्होंने कहा कि इसी वजह से ADB ने वाटर ट्रीटमेंट प्लांट की क्षमता बढ़ाने के प्रोजेक्ट पर काम करने से इनकार कर दिया था। डीजेबी द्वारा गठित की जा रही नई प्रवर्तन टीमों को लेकर जल मंत्री ने कहा कि ये टीमे...