नई दिल्ली | राजन शर्मा, अक्टूबर 9 -- देश की राजधानी दिल्ली में अवैध बांग्लादेशियों की धरपकड़ जारी है। ताजा कार्रवाई में दक्षिण-पूर्वी जिले की बांग्लादेशी सेल ने 28 अवैध बांग्लादेशी नागरिकों की पहचान कर उन्हें वापस उनके देश भेजने की तैयारी कर रही है। ये सभी बिना किसी वैध दस्तावेजों क बगैर देश में रह रहे थे। इन सभी को दिल्ली के विभिन्न स्थानों से पकड़ा गया है।कैसे हुई गिरफ्तारी? बांग्लादेशी सेल की एक समर्पित टीम का नेतृत्व एसआई कवलजीत और एएसआई बृजेश कर रहे थे। इसमें एचसी वेदप्रकाश, एचसी अरुण, एचसी मोहित, एचसी राजेश और डब्ल्यू/एचसी ज्योति बंसल शामिल थे। उन्होने इन 28 अवैध प्रवसियों की धरपकड़ के लिए जमीनी स्तर पर फील्ड इंटेलिजेंस, मुखबिर नेटवर्क और स्थानीय पूछताछ का इस्तेमाल करते हुए बारीकी से काम किया। जिन झुग्गियों, श्रमिक शिविरों और अवैध क...