नई दिल्ली, दिसम्बर 26 -- दिल्ली सरकार ने सरकारी जमीनों और अचल संपत्तियों के बेहतर प्रबंधन के लिए एक महत्वपूर्ण कदम उठाया है। अब सभी विभागों को अपनी संपत्तियों का पूरा ब्योरा जल्द जमा करने के निर्देश दिए गए हैं, ताकि अवैध कब्जों पर रोक लगाई जा सके और डिजिटल रिकॉर्ड मजबूत हो सके।संपत्तियों का नया ऑनलाइन प्लेटफॉर्म टीओआई की एक रिपोर्ट के अनुसार, यह सारी जानकारी दिल्ली एसेट मैनेजमेंट इंफॉर्मेशन सिस्टम (DAMIS) में दर्ज की जाएगी। यह एक सेंट्रलाइज्ड ऑनलाइन प्लेटफॉर्म है, जो राजधानी की सभी सरकारी अचल संपत्तियों को मैप और मैनेज करेगा। जियोस्पेशियल दिल्ली लिमिटेड ने सूचना प्रौद्योगिकी विभाग के तहत इस प्लेटफॉर्म को विकसित किया है। विभाग यहां संपत्तियों की लोकेशन, क्षेत्रफल, मालिकाना हक और उपयोग की स्थिति को खुद दर्ज और अपडेट कर सकेंगे।पहले की समस्या...