नई दिल्ली, मई 21 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता की अध्यक्षता में मंगलवार के कैबिनेट बैठक आयोजित की गई। इसमें निर्णय लिया गया पीएम सूर्य घर योजना के तहत मिलने वाली सब्सिडी को 30 हजार रुपये बढ़ाकर 1.08 लाख रुपये किया जाएगा। दिल्ली में लोग घर की छत पर सोलर पैनल लगाकर प्रत्येक माह 4200 रुपये की बचत कर सकेंगे। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली सरकार स्वच्छ ऊर्जा एवं हवा के साथ बेहतर शिक्षा मुहैया कराने के लिए प्रतिबद्ध है। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कैबिनेट बैठक को लेकर बताया कि छत पर तीन किलोवाट के सोलर पैनल के लिए सरकार की तरफ से 30 हजार अतिरिक्त सब्सिडी दी जाएगी। इसके बढ़ने से सब्सिडी की राशि 1.08 लाख रुपये हो गई है। एक किलोवाट सोलर पैनल के लिए 10 हजार रुपये की सब्सिडी बढ़ाई गई है। इस योजना को बेहतर ढंग से लागू करने के लिए दिल्ली सरकार ने ...