नई दिल्ली, दिसम्बर 25 -- दिल्ली में मौसम की आंखमिचौली देखी जा रही है। दिल्ली के साथ ही एनसीआर में सुबह के वक्त हल्का से मध्यम कोहरे के साथ सर्द हवाओं का सितम देखा जा रहा है। बीते 24 घंटों के दौरान दिल्ली में 22 किलोमीटर प्रति घंटे तक की स्पीड से हवाएं चलीं जिससे एक्यूआई में बड़ा सुधार देखने को मिला। एक्यूआई के 220 पर आने से दिल्ली वालों को 50 दिनों में सुबह सबसे स्वच्छ हवा मिली। मौसम विभाग ने आगे कड़ाके की ठंड के साथ हल्का से मध्यम कोहरा छाने का अनुमान जताया है। येलो अलर्ट की चेतावनी हटाई मौसम विभाग ने दिल्ली में शुक्रवार और शनिवार को सुबह के वक्त मध्यम से घना कोहरा छाने को लेकर येलो अलर्ट जारी किया था लेकिन अब ताजा अपडेट में मौसम केंद्र ने अपने पूर्वानुमान में बदलाव करते हुए येलो अलर्ट की चेतावनी को हटा लिया है। यानी ताजा अपडेट के मुताबि...