नई दिल्ली। राजीव शर्मा, अप्रैल 23 -- दिल्ली में बसों के संचालन में हो रहे घाटे के बाद अब टिकट जारी करने में धांधली को पकड़ने के लिए पहली बार तकनीकी तौर पर इंतजाम किए गए हैं। दिल्ली में देवी योजना के तहत जल्द शुरू होने वाली नौ मीटर लंबी इलेक्ट्रिक बसों में यात्रियों की गिनती का डाटा तैयार करने के लिए ऑटोमेटिक पैसेंजर काउंटिंग (एपीसी) कैमरे लगाए गए हैं। ये कैमरे प्रत्येक शिफ्ट के दौरान बसों में सफर करने वाले यात्रियों की संख्या का रिकॉर्ड तैयार कर सर्वर को भेजेंगे। इस डाटा का मिलान कंडक्टर की ओर से जारी किए गए टिकटों की संख्या से किया जाएगा। प्रत्येक बस के दोनों द्वारों पर ये कैमरे लगाए गए हैं। इनमें लगे सेंसर और काउंटर के माध्यम से यात्रियों की गिनती खुद-ब-खुद होती रहेगी। कैमरों को लगाने वाली कंपनी के अधिकारी ने बताया सभी कैमरों को बसों का...