नई दिल्ली, अगस्त 9 -- दिल्ली में शनिवार जोरदार बारिश के बीच जैतपुर के हरिनगर में मोहन बाबा मंदिर के पास दीवार गिरने से आठ लोगों की मौत की घटना के बाद एक और हादसे की खबर सामने आई है। अब दिल्ली के कड़कड़डूमा स्थित एक हॉस्पिटल में आग लगने से एक शख्स की मौत की घटना हुई है। बताया जाता है कि सूचना मिलने के बाद दमकल विभाग के अग्निशमन वाहन मौके पर पहुंचे और बचाव अभियान चलाया। अधिकारियों ने बताया कि आग लगने की वजह से अस्पताल में धुआं भर गया। इससे मरीजों को निकालने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। प्राप्त जानकारी के मुताबिक, कड़कड़डूमा स्थित कॉसमॉस अस्पताल में शनिवार को दोपहर के वक्त भीषण आग लग गई। इस आग की चपेट में आकर एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात अन्य घायल बताए जाते हैं। इन सभी को इलाज के लिए एक अन्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे में तीन मा...