रमेश त्रिपाठी, सितम्बर 22 -- दिल्ली पुलिस ने ऑपरेशन कवच-10 के तहत दिल्ली के 15 जिलों में 2003 स्थानों पर चलाए गए अभियान के तहत 672 मामले दर्ज किए हैं, जबकि 3138 लोगों को गिरफ्तार किया है। आगामी त्यौहारी सीज़न को देखते हुए ऑपरेशन कवच-10 में खासतौर से नार्को-अपराधियों और संगठित अपराध के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की गई। क्राइम ब्रांच के आंकड़ों के मुताबिक, इसके तहत एनडीपीएस 96 मामलों दर्ज कर 120 नार्को-अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।ड्रग्स बरामद दिल्ली पुलिस ने आरोपियों के पास से 158.9 ग्राम हेरोइन, 40.276 किलोग्राम गांजा, 108 ग्राम कोकीन और 21,08,400 लाख नकद बरामद किया गया, जबकि दिल्ली आबकारी अधिनियम के तहत 269 मामले दर्ज किए गए, जिनमें 269 व्यक्तियों की गिरफ्तारी की गई।आबकारी एक्ट में 1507 अरेस्ट वहीं दिल्ली आबकारी अधिनियम की धारा 40 ए और बी क...