नई दिल्ली, दिसम्बर 24 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी के जन्मदिवस पर राजधानी में अटल कैंटीन खोली जाएंगी। मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता द्वारा दिल्ली में अटल कैंटीन का उद्घाटन किया जाएगा जिसमें केवल पांच रुपये में लोगों को भोजन मिल सकेगा। हर अटल कैंटीन में दोपहर एवं रात को 500-500 लोगों को भोजन उपलब्ध कराया जाएगा। दिल्ली सरकार पहले चरण में कुल 100 अटल कैंटीन खोलने जा रही है जिसके माध्यम से करीब एक लाख लोगों को प्रतिदिन भोजन उपलब्ध होगा। बता दें कि दिल्ली की भाजपा सरकार ने राजधानी में अटल कैंटीन के माध्यम से गरीबों को सस्ते दाम में भोजन उपलब्ध कराने की घोषणा की थी। इसके लिए पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी का जन्मदिवस चुना गया था और उनके नाम पर ही यह कैंटीन चलाई जाएगी। दिल्ली सरकार द्वारा पहले चरण में 10...