नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर के कुछ हिस्सों में शनिवार को आंधी से मौसम अचानक बदल गया। आसमान में बादल नजर आए। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली वालों को जल्द ही लू से राहत मिलेगी। अगले 24 घंटे के बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आती जाएगी। हालांकि बारिश जैसे किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो 27 अप्रैल से लेकर 2 मई तक लू चलने का पूर्वानुमान नहीं है। दिल्ली में हल्के बादलों की आवाजाही के साथ 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं। मौसम विभाग के अनुसार, दिल्ली में 27 अप्रैल से आबोहवा में बदलाव नजर आने लगेगा। दिल्ली में आंशिक रूप से बादल छाए रहेंगे। इससे दिल्ली वालों को लू के थपेड़ों से राहत मिलेगी। तापमान में भी मामूली कमी देखी जा सकती है। इस दौरान 10 से 20 किलोमीटर प्रति...