नई दिल्ली, अप्रैल 26 -- Delhi Weather: दिल्ली एनसीआर के विभिन्न हिस्सों में शनिवार को तेज हवाएं चलने से मौसम अचानक बदल गया। आसमान में बादल भी नजर आए। मौसम विभाग का कहना है कि दिल्ली वालों को जल्द ही लू से राहत मिलेगी। अगले 24 घंटे के बाद तापमान में धीरे-धीरे गिरावट आती जाएगी। हालांकि बारिश जैसे किसी बड़े बदलाव की संभावना नहीं है। मौसम विभाग की मानें तो 27 अप्रैल से लेकर 2 मई तक लू चलने का पूर्वानुमान नहीं है। दिल्ली में हल्के बादलों की आवाजाही के साथ 15 से 25 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से हवाएं चलने के आसार हैं।आंधी के कारण उड़ानें प्रभावित दिल्ली में शनिवार दोपहर बाद धूल भरी आंधी के कारण एयरपोर्ट से विमानों की उड़ान पर असर देखने को मिला। कई विमानों को इस दौरान एयरपोर्ट पर उतारा नहीं जा सका, जिसकी वजह से उनके पीछे आ रहे विमानों को भी ह...