नई दिल्ली, मई 16 -- दिल्ली के शाहदरा इलाके में चार मंजिला इमारत झुक गई है। घटना की जानकारी मिलने के बाद एमसीडी के अधिकारी मौके पर पहुंचे हैं और आसपास की इमारतों को भी खाली करने का नोटिस जारी कर दिया है। घटना की जानकारी देते हुए एक अधिकारी ने बताया कि हम आसपास के लोगों से इमारत से दूर रहने का अनुरोध कर रहे हैं। दिल्ली नगर निगम (MCD) के अधिकारी इमारत की जांच के लिए पहुंचे हैं। इस दौरान इमारत को पूरी तरह खाली करने का नोटिस भी जारी कर दिया गया है। मामला पूर्वी दिल्ली के शाहदरा के बिहारी कॉलोनी का है। यहां चार मंजिला एक इमारत धीरे-धीरे एक तरफ झुक गई। इमारत झुक जाने के कारण आसपास के लोगों में खौफ का माहौल बन गया है। घटना की सूचना मिलते ही एमसीडी के अधिकारी ऐक्शन में दिखे। तुरंत मौके पर पहुंचकर आसपास की खतरे वाली इमारतों को भी खाली करने का नोटिस...