नई दिल्ली, जुलाई 14 -- भारतीय मौसम विभाग के अनुसार, अगले दो घंटों में दिल्ली में हल्की बारिश और गरज के साथ बिजली चमकने और 30-50 किमी प्रति घंटे की रफ़्तार से तेज़ हवाएँ चलने की संभावना है। राष्ट्रीय राजधानी के कुछ हिस्से पहले ही गरज के साथ बारिश की चपेट में आ चुके हैं।इन इलाकों में बारिश के आसार इस तरह दिल्ली और एनसीआर के कई इलाकों में हल्की बारिश होने की संभावना है। इन इलाकों में दिल्ली के नज़फगढ़, द्वारका, पालम, वसंत विहार, आर.के.पुरम, डिफेंस कॉलोनी, लाजपत नगर, हौज़खास, मालवीय नगर, कालकाजी, तुगलकाबाद और एनसीआर के बहादुरगढ़ शामिल हैं। पश्चिमी उत्तर प्रदेश के कुछ इलाकों में भी ऐसा ही मौसम रहने की संभावना है। इनमें बड़ौत, बागपत, मोदीनगर, किठौर, गढ़मुक्तेश्वर, पिलखुआ, हापुड़, गुलौटी और स्याना शामिल हैं। इससे पहले सोमवार को, दिल्ली अंतर्राष्...