नई दिल्ली, मई 19 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। दिल्ली में अगले चार-पांच दिनों के बीच आंधी-पानी का मौसम बना रहेगा। इसके चलते लोगों को झुलसाने वाली गर्मी से राहत रहेगी। दिल्ली में सामान्य तौर पर सबसे गर्म रहने वाले मई के महीने में इस बार अभी तक एक दिन भी लू की स्थिति नहीं बनी है और आगे भी लू चलने के आसार नहीं हैं। राजधानी में इस बार जनवरी से लेकर अप्रैल तक मौसम सामान्य से ज्यादा गर्म रहा। यहां तक कि अप्रैल महीने के पहले दस दिनों में ही दिल्ली के लोगों को लू का सामना करना पड़ा। लेकिन, मई की शुरुआत होते ही देश के अलग-अलग हिस्सों में सक्रिय मौसमी परिघटनाओं का असर दिल्ली के मौसम पर भी देखने को मिला। नियमित अंतराल पर आंधी-पानी के चलते मई के महीने में अभी तक पहले जैसी गर्मी नहीं पड़ी है। दिल्ली के ज्यादातर इलाकों में सोमवार सुबह से ही तेज धूप न...