नई दिल्ली, सितम्बर 24 -- नागर विमानन महानिदेशालय यानी डीजीसीए ने आईआईटी कानपुर को इस साल अक्टूबर नवंबर में दिल्ली में क्लाउड सीडिंग करने की मंजूरी दे दी है। अधिकारियों ने बुधवार को बताया कि कृत्रिम बारिश कराने का ऑपरेशन डीजीसीए की ओर से जारी किए गए सख्त सुरक्षा और एयर ट्रैफिक दिशानिर्देशों के तहत संपन्न कराए जाएंगे।क्या है क्लाउड सीडिंग? क्लाउड सीडिंग कृत्रिम बारिश कराने की एक तकनीक है। इसमें विमानों की मदद से बादलों पर सिल्वर आयोडाइड, पोटेशियम क्लोराइड या सोडियम क्लोराइड जैसे केमिकल का छिड़काव किया जाता है। इससे बादल संघनित होकर बूंदों का रूप लेते हैं और बारिश होती है। इस विमान का होगा इस्तेमाल विमान नियम 1937 के नियम 26(2) के तहत जारी यह मंजूरी IIT कानपुर के एयरोस्पेस इंजीनियरिंग विभाग को सेसना 206-H विमान का इस्तेमाल करने की इजाजत देगी...