नई दिल्ली, जून 28 -- दिल्ली में प्रतिबंधित वन्यजीवों की तस्करी में शामिल एक अंतरराष्ट्रीय रैकेट का भंडाफोड़ हुआ है। इस मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार करते हुए उनके पास से 22 जीवित नवजात कछुए और दो बड़े कोरल रीफ पत्थर बरामद किए हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में जिनकी कीमत कई करोड़ रुपए है। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई शनिवार को शहर के रोहिणी इलाके के सेक्टर 3 में की गई। गिरफ्तार आरोपियों की पहचान रोहिणी के सेक्टर 3 में रहने वाले वन्यजीव डीलर अजय कुमार (53) और प्रहलादपुर के सप्लायर वेद प्रकाश (49) के रूप में हुई है। पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ वन्य जीव संरक्षण अधिनियम, 1972 और पशु क्रूरता निवारण अधिनियम, 1990 के तहत मामला दर्ज करते हुए उन्हें गिरफ्तार कर लिया। उधर इस बारे में जानकारी देते हुए एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा, '25...