मुख्य संवाददाता, जुलाई 8 -- दिल्ली-मुंबई सफर करने वालों को अगस्त में दिक्कत हो सकती है। दरअसल, गोरखपुर के करनैलगंज थर्ड लाइन के लिए ब्लॉक के बाद अगले महीने से एक और ब्लॉक की कवायद शुरू हो गई है। डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच थर्ड लाइन बन जाने के बाद लखनऊ मंडल ने प्री-इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग के लिए 18 अगस्त से पांच दिन का ब्लॉक मांगा है। इस पर अभी अंतिम निर्णय नहीं हुआ है, लेकिन अगर ब्लॉक को मंजूरी मिली तो दिल्ली और मुंबई जाने वाली कई ट्रेनों पर असर पड़ेगा। कम से कम 40 ट्रेनें निरस्त और 50 के करीब डायवर्ट होंगी। हालांकि, अगस्त में ऑफ सीजन होने के नाते यात्रियों को कोई खास दिक्क्त नहीं होगी। डोमिनगढ़-गोरखपुर के बीच तीसरी रेलवे लाइन का काम पूरा हो गया है, जबकि गोरखपुर से कैंट तक थर्ड लाइन बिछाने और इसके इंटरलॉकिंग का काम पहले ही पूरा हो चुका ...