देहरादून, मई 28 -- Corona: देश में कोरोना केसों में पिछले कई दिनों से लगातार इजाफा हो रहा है। दिल्ली, मुंबई के बाद अब जानलेवा कोरोना वायरस ने उत्तराखंड में भी दस्तक दे दी है। उत्तराखंड में अब तक आठ मरीजों में कोरोना वायरस की पुष्टि हो चुकी है। उत्तराखंड में कोरोना के पांच नए मामले बुधवार को रिपोर्ट हुए हैं। इनमें दो मरीज की ट्रेवल हिस्ट्री बताई गई है, जबकि तीन मरीजों को उत्तराखंड में ही संक्रमण हुआ है। स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने बताया कि कोरोना पाजिटिव मिली एक युवती बेंगलुरु व संक्रमित मिला युवक हैदराबाद से लौटा है। इन दोनों ने शहर में अलग-अलग निजी लैब से अपनी जांच कराई थी। इसके अलावा महंत इंदिरेश अस्पताल में भी माजरा निवासी एक व्यक्ति में कोरोना की पुष्टि हुई है। वहीं, एम्स ऋषिकेश में भी दो नए मामले आए हैं। इनमें पाजिटिव मिली एक स्...