गुरुग्राम, जनवरी 7 -- गुरुग्राम महानगर विकास प्राधिकरण (जीएमडीए) ने द्वारका एक्सप्रेसवे और गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड को दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे से जोड़ने के लिए वाटिका चौक पर क्लोवरलीफ निर्माण का डिजाइन तैयार कर लिया है। इस महीने के अंत तक इसको अंतिम रूप देकर टेंडर लगाने की प्रक्रिया को शुरू कर दिया जाएगा। महत्वपूर्ण बात यह है कि इसके निर्माण के लिए जमीन का अधिग्रहण नहीं करना होगा। जीएमडीए की योजना है कि द्वारका एक्सप्रेसवे से लेकर वाटिका चौक (एसपीआर) तक और गुरुग्राम-फरीदाबाद रोड से लेकर वाटिका चौक (गोल्फ कोर्स एक्सटेंशन रोड) तक दोनों तरफ चार-चार लेन का एलिवेटिड रोड तैयार किया जाए। पहले चरण में एसपीआर पर एलिवेटिड रोड के निर्माण का टेंडर आवंटित किया जाएगा। यह भी पढ़ें- गुरुग्राम में कृषि भूमि दिखाकर अवैध मकानों की रजिस्ट्री, शिकायत पर जां...