नई दिल्ली। हिन्दुस्तान, फरवरी 15 -- Delhi-Mumbai Expressway : दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे को लेकर कालिंदी कुंज में खादर पुलिया और आगरा कैनाल रोड के पास निर्माण कार्य किया जा रहा है। इसके चलते सरिता विहार में यातायात प्रभावित हो रहा है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने कुछ बदलाव किए गए हैं। एक्सप्रेसवे को सराय काले खां से गुरुग्राम तक जोड़ा जा रहा है। निर्माण कार्य के चलते कालिंदी कुंज सिग्नल पर दिनभर जाम की समस्या देखने को मिल रही है। इसे ध्यान में रखते हुए ट्रैफिक पुलिस ने लोगों को सलाह दी है कि आगरा कैनाल स्थित कालिंदी कुंज सिग्नल से दूर रहें। दिल्ली से नोएडा और फरीदाबाद से नोएडा के बीच आवाजाही के लिए वैकल्पिक रास्ते का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके साथ ही सार्वजनिक परिवहन का इस्तेमाल करने की सलाह भी दी है। यह भी पढ़ें- खुर्जा-सिकं...