फरीदाबाद, जून 26 -- नूंह, मुख्य संवाददाता। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भयानक सड़क हादसों के बावजूद लोग तेज रफ्तार से वाहन दौड़ा रहे हैं। हालात ये हैं कि रोजाना करीब तीन सौ चालान ओवर स्पीड के काटे जा रहे हैं। लघु सचिवालय में गुरुवार को आयोजित जिला सड़क सुरक्षा समिति की बैठक में उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने इसका खुलासा किया। उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने बताया कि जनवरी 2025 से 25 जून 2025 तक एक्सप्रेसवे पर तेज रफ्तार के 49,231 चालान और अवैध पार्किंग के 788 चालान किए गए हैं। उपायुक्त ने सभी विभागों को निर्देश दिए कि सड़क किनारे अतिक्रमण हटाया जाए, अवैध कट बंद किए जाएं और पार्किंग सिर्फ चिन्हित स्थलों पर ही हो। उन्होंने कहा कि सड़क सुरक्षा के लिए सभी विभाग मिलकर योजनाबद्ध तरीके से काम करें। सभी मुख्य सड़कों पर रोड मार्किंग, कैट्स आई और रोड...