नई दिल्ली, जनवरी 27 -- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर मंगलवार सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसे में चार युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। हादसा दौसा जिले के पापड़दा थाना क्षेत्र में एक्सप्रेसवे के पिलर नंबर-193 के पास सुबह करीब साढ़े पांच बजे हुआ। मृतक सभी युवक नोएडा के रहने वाले बताए जा रहे हैं। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ समय के लिए यातायात भी प्रभावित रहा। प्राप्त जानकारी के अनुसार, तेज रफ्तार कार आगे चल रहे एक ट्रक में पीछे से जा घुसी। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि कार का अगला हिस्सा पूरी तरह चकनाचूर हो गया और वाहन ट्रक में बुरी तरह फंस गया। टक्कर के बाद कार कुछ दूरी तक ट्रक के साथ घिसटती चली गई। इस दौरान कार में सवार लोगों को संभलने या बाहर निकलने का कोई मौका नहीं मिला। हादसे में कार सवार पांच लोगों में से च...