अलवर, अगस्त 20 -- दिल्ली मुंबई एक्सप्रेस वे पर अलवर में रफ्तार का कहर देखने को मिला। अलवर के पास कंटेनर और स्लीपर बस की जोरदार टक्कर हो गई। इस घटना में चालक की मौत हो गई तो वहीं डेढ़ दर्जन सवारियां घायल हुई हैं। घटना आज बुधवार सुबह 5 बजे के करीब बताई जा रही है। घायलों को इलाज के लिए रेणी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है।नींद की झपकी आने के कारण हुआ हादसा बस में सवार राहुल ने लोगों ने बताया की सुबह 5 बजे के करीब बस अलवर जिले से क्रॉस हो रही थी तभी तेज धमाका हुआ तो उनकी नींद खुली, लेकिन तब तक सब कुछ बर्बाद हो गया था। बस के शीशे तोड़कर देखा तो सामने कंटेनर से बस टकरा चुकी थी। साथ ही बस चालक बुरी तरह से केबिन और कंटेनर के बीच फंसा हुआ था। बाहर निकालने की कोशिश की, लेकिन नहीं निकाल सके। मामले की सुचना 100 नम्बर पर दी गई ।...