कोटा, नवम्बर 28 -- राजस्थान के कोटा जिले में शुक्रवार तड़के दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर हुए दर्दनाक सड़क हादसे में एक प्राइवेट स्लीपर बस आगे चल रहे वाहन से टकरा गई। इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई, जबकि आधा दर्जन सवारियां घायल हो गई। सभी घायलों को इलाज के लिए कोटा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है। हादसे के वक्त स्लीपर बस में करीब 42 यात्री सवार थे। यह हादसा कोटा ग्रामीण के कैथून थाना इलाके में अरंडखेड़ा के पास हुआ है। यह भी पढ़ें- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बस ट्रक से टकराई, 2 लोगों की मौत; 31 यात्री घायल कैथून थाना अधिकारी संदीप शर्मा ने बताया कि सुबह सूचना मिली थी कि अरंडखेड़ा के पास दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे की 8 लाइन पर सड़क हादसा हुआ है। मौके पर जाकर देखा तो स्लीपर बस का अगला हिस्सा पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गया था। जां...