बल्लभगढ़, दिसम्बर 19 -- दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर बल्लभगढ़ के पास शुक्रवार शाम को भयानक सड़क हादसा हो गया। जिसमें बाइक सवार भाई-बहन की मौत हो गई। हादसे में बहन का तीन साल का बेटा गंभीर रूप से घायल हो गया। पुलिस ने आरोपी डंपर चालक को गिरफ्तार कर उसके खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी है।डंपर की टक्कर से हुआ हादसा जानकारी के मुताबिक दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर कैल गांव से करीब एक किलोमीटर पहले शुक्रवार शाम यह हादसा हुआ। बाइक सवार भाई-बहन एक्सप्रेसवे से गुजर रहे थे, तभी पीछे से आए एक डंपर ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी। टक्कर इतनी तेज थी कि बाइक सवार सड़क पर दूर जा गिरे। हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर कुछ देर के लिए अफरा-तफरी मच गई और वाहन चालकों की भीड़ जमा हो गई। स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी। मौके पर पहुंची राष्ट्रीय राजमार्ग प...