फरीदाबाद, जून 8 -- नूंह। दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर शनिवार सुबह पिनगवां के पास खड़े ट्रक से टकराकर स्कॉर्पियो कार सवार एक युवक की मौत हो गई। उसकी पहचान पलवल के गांव नरूरी पट्टी निवासी 24 वर्षीय राहुल चौहान के रूप में हुई है। पिनगवां थाना की पुलिस जांच में जुटी है। पुलिस के अनुसार मृतक के चाचा मेघराज ने अपनी शिकायत में बताया है कि राहुल चौहान किसी काम से राजस्थान के अलवर गया था। शनिवार सुबह करीब पांच बजे वह कार से अलवर से गुरुग्राम की ओर जा रहा था। इस दौरान पिनगवां के पास एक्सप्रेसवे पर खड़े एक ट्रक से उसकी कार की टक्कर हो गई। इसमें राहुल की मौके पर ही मौत हो गई। पुलिस मामला दर्जकर हादसे के बाद ट्रक समेत फरार चालक की तलाश कर रही है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...