फरीदाबाद, मई 17 -- नूंह। मानसून में जलभराव खत्म करने के लिए जिला प्रशासन तैयारियों में जुट गया है। इसी को लेकर उपायुक्त विश्राम कुमार मीणा ने शुक्रवार को संबंधित विभागों के अधिकारियों की बैठक ली। इसमें उन्होंने दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे, केएमपी और अन्य प्रमुख सड़कों के पास बनी पुलियाओं की अच्छी तरह से सफाई करने के निर्देश दिए। पिछले साल जहां ऐसी दिक्कत आई थी, उन संवेदनशील स्थानों की पहचान की जा रही है। बैठक में उपायुक्त ने कहा कि मानसून से पहले सभी ड्रेनों, नालों और सीवरों की सफाई और मरम्मत का कार्य हर हाल में पूरा होना चाहिए। उन्होंने नगर परिषदों और नगर पालिकाओं को 10 जून तक साफ-सफाई की रिपोर्ट देने के निर्देश दिए। साथ ही, जिन पुलियाओं के निर्माण का प्रस्ताव है, वहां त्वरित कार्रवाई की जाए ताकि फसलों को नुकसान से बचाया जा सके। बाढ़ संभावित...