अलीगढ़, नवम्बर 11 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। दिल्ली में हुए बम धमाके का आसपास के जिलों के कारोबार पर भी असर दिखाई दिया है। अलीगढ़ में मंगलवार को बाजार की साप्ताहिक बंदी रहती है। यहां से व्यापारी बड़ी संख्या में सड़क व रेल मार्ग से माल लाने के लिए दिल्ली जाते हैं। लेकिन मंगलवार को 50 फीसदी व्यापारी भी दिल्ली नहीं गए। दिल्ली में कई स्थानों पर थोक के बाजार बंद थे, जिसके कारण व्यापारी नहीं गए। दूसरा बम ब्लास्ट के खौफ से व्यापारी सहमे रहे और दिल्ली जाने का प्लान कैंसिल कर दिया। दिल्ली से किराना, रेडीमेड, इलेक्ट्रानिक, दवा, फुटवियर, मोबाइल फोन, मोबाइल के उपकरण, स्टेशनरी के सामान अलीगढ़ आते हैं। दिल्ली जाने वाले कारोबारी पैसेंजर ट्रेन या फिर एक्सप्रेस से जाते हैं। लेकिन मंगलवार को 50 फीसदी से अधिक व्यापारी कारोबारियों की मानें तो दिल्ली में ब्...