नोएडा, जुलाई 13 -- ग्रेटर नोएडा, कार्यालय संवाददाता। दिल्ली में अगले महीने आयोजित होने वाली दिल्ली महिला प्रीमियर लीग सीजन-टू में दादरी के आकिलपुर जागीर गांव की रहने वाली दिशा नागर खेलते हुए नजर आएंगी। दिशा नागर का चयन साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स की टीम में हुआ है। इस उपलब्धि से परिवार में खुशी का माहौल है। दिशा नागर के कोच गौरव और पिता अरविंद नागर ने बताया कि दिशा राइट हैंड बल्लेबाजी और राइट हैंड लेग स्पिन गेंदबाजी करती हैं। वह अंडर-19 में उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व कर चुकी हैं। इस लीग में दिशा को 5 लाख रुपये से अधिक बोली लगाकर साउथ दिल्ली सुपरस्टार्स ने चुना है। तीन भाई-बहनों में सबसे छोटी दिशा ने आठ वर्ष की आयु में बल्ला थामा था। दिशा करीब 10 वर्ष की आयु में साइकिल से रोजाना 5 से 6 किमी दूर बिसाहड़ा स्थित जीआर अकादमी में कोच गौरव की देखर...