नई दिल्ली, अप्रैल 8 -- - मामले की अगली सुनवाई 28 अप्रैल को तय नई दिल्ली, कार्यालय संवाददाता। राउज एवेन्यू स्थित विशेष न्यायाधीश जितेंद्र सिंह की अदालत में मंगलवार को दिल्ली महिला आयोग भर्ती घोटाले मामले में सुनवाई हुई। अदालत ने महिला एवं बाल विकास विभाग के महिला सशक्तिकरण प्रकोष्ठ के निदेशक को अन्य अधिकारी को नामित करने के निर्देश दिए हैं, जो अगली सुनवाई की तारीख पर मूल फाइल अदालत में पेश कर सके। यह रिकार्ड दिल्ली महिला आयोग की वित्तीय और प्रशासनिक स्वायत्तता बहाल करने से संबंधित प्रस्ताव से जुड़ा हुआ है। यह निर्देश इसलिए दिया गया है ताकि सुनवाई में आवश्यक दस्तावेज प्रस्तुत किए जा सकें और कार्यवाही में कोई रुकावट न आए। अदालत ने यह भी आदेश दिया कि अभियोजन पक्ष की गवाह आशा गांधी अगली सुनवाई की तारीख को उपस्थित रहें। मामले की अगली सुनवाई 28 ...