अलीगढ़, फरवरी 15 -- दिल्ली मदर डेयरी जा रहे दूध में पकड़ी मिलावट, 24 हजार लीटर दूध सीज -पनैठी के पास टैंकर में पानी की हो रही थी मिलावट, एफडीए की टीम ने 300 लीटर दूध कराया नष्ट -फिरोजाबाद से दिल्ली जा रहा था दूध का टैंकर, ड्राइवर सहित दो के खिलाफ मुकदमा फोटो- अलीगढ़। वरिष्ठ संवाददाता। दूध, मावा, पनीर में मिलावट करने वाले मिलावट खोर दिल्ली वालों को पीने के लिए भेजे जाने वाले दूध में भी मिलावट करने से नहीं चूक रहे हैं। शनिवार को एफडीए की टीम ने दिल्ली मदर डेयरी जा रहे दूध के टैंकर में मिलावट करने का मामला पकड़ा। मौके पर टीम ने 300 लीटर दूध को नष्ट कराते हुए टैंकर के 24 हजार लीटर दूध को सीज करते हुए स्थानीय डेरी की अभिरक्षा में दे दिया। मिलावट के मामले में टैंकर चालक सहित दो के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। सहायक आयुक्त खाद्य दीनानाथ यादव क...