नई दिल्ली, अक्टूबर 12 -- दिल्ली सरकार राजधानी के सभी इलाके में सहकारी बैंकों की नई शाखाएं और सहकारी स्टोर खोलने की योजना बना रही है। दिल्ली के सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सहकारिता आंदोलन को इन नई पहलों से मजबूती मिलेगी। दिल्ली के सहकारिता मंत्री रविन्द्र इंद्राज सिंह ने रविवार को कहा कि राष्ट्रीय राजधानी में सहकारी बैंकों की नई शाखाएं और स्थानीय उत्पादों को बढ़ावा देने के लिए स्टोर खोला जाएगा। दिल्ली नागरिक सहकारी बैंक की वार्षिक आम बैठक में भाग लेते हुए सिंह ने घोषणा की कि विश्वास और भागीदारी को बढ़ावा देने के लिए सहकारिता विभाग के मंत्रियों, अधिकारियों और कर्मचारियों के बैंक खाते सहकारी बैंकों में खोले जाएंगे। उन्होंने कहा कि केंद्रीय गृह एवं सहकारिता मंत्री अमित शाह और मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता क...