उन्नाव, फरवरी 16 -- उन्नाव, संवाददाता। दिल्ली में हुई भगदड़ की घटना के बाद उन्नाव जिला प्रशासन पूरी तरह सतर्क हो गया है। जिलाधिकारी गौरांग राठी और पुलिस अधीक्षक दीपक भूकर ने रविवार को प्रमुख सार्वजनिक स्थलों का निरीक्षण किया। रेलवे स्टेशन पर एसडीएम क्षितिज द्विवेदी और सीओ सोनम सिंह ने सुरक्षा व्यवस्था का गहन जायजा लिया। प्रशासन ने कुंभ यात्रियों को देखते हुए रेलवे अधिकारियों को प्लेटफॉर्म पर भीड़ नियंत्रण और आपात स्थिति में तत्काल कार्रवाई के निर्देश दिए। बस अड्डे पर भी सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत किया गया है। शासन के निर्देशानुसार, डीएम गौरांग राठी और एसपी दीपक भूकर, एएसपी उत्तरी अखिलेश सिंह, सीओ सिटी सोनम सिंह मय फोर्स के साथ रेलवे और बस स्टेशन के अलावा अन्य भीड़भाड़ वाले स्थानों का भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया। अधिकारियों ने संब...