शाहजहांपुर, फरवरी 17 -- शाहजहांपुर, संवाददाता। शाहजहांपुर में आजाद अधिकार सेना ने सोमवार को जिलाध्यक्ष विमलेश कुमार वर्मा के नेतृत्व में राष्ट्रपति को संबोधित ज्ञापन नायब तहसीलदार अपूर्वा को दिया गया। ज्ञापन में कहा गया कि विगत दिनों नई दिल्ली रेलवे स्टेशन पर मची भगदड़ में मृत लोगों के परिजनों को दिया गया मुआवजा बहुत ही कम है, क्योंकि यह दुर्घटना पूरी तरह सरकार और रेलवे की नाकामयाबी का नतीजा है, अत: पार्टी ने प्रत्येक मृतक के लिए एक करोड़ तथा प्रत्येक घायल के लिए 50 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाए। इस दौरान अमन कश्यप नगर उपाध्यक्ष, अवनीश कुमार, विजय कुमार, ब्रजेश वर्मा, वीरेंद्र वर्मा आदि लोग उपस्थित रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...