बिजनौर, फरवरी 18 -- दिल्ली में हाल ही में हुई भगदड़ की घटना के बाद रेलवे ने सुरक्षा के कड़े इंतजाम किए हैं और चौकसी बढ़ा दी है। प्रमुख रेलवे स्टेशनों पर भीड़ को नियंत्रित करने के लिए विशेष प्रबंध किए गए हैं। यात्रियों की सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए सुरक्षा बलों की तैनाती बढ़ाई गई है और प्रवेश द्वारों पर निगरानी तेज कर दी गई है। हालांकि, नजीबाबाद रेलवे स्टेशन पर कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिला। यात्रियों की आवाजाही पहले की तरह ही जारी रही और किसी विशेष व्यवस्था का प्रभाव साफ नजर नहीं आया। टिकट खिड़की पर भी टिकटों की बिक्री में कोई खास अंतर नहीं देखा गया। इस बीच, प्रयागराज महाकुंभ में स्नान के लिए जाने वाले श्रद्धालुओं की भीड़ अभी भी बनी हुई है। श्रद्धालु लगातार प्रयागराज की ओर रवाना हो रहे हैं, जिससे ट्रेनों में भीड़ का दबाव बना हुआ है...