लखीमपुरखीरी, फरवरी 17 -- दिल्ली में भगदड़ की घटना के बाद प्रशासन अलर्ट है। अब स्टेशन से प्रयागराज जाने वाली ट्रेनों की निगरानी के लिए सभी एसडीएम, सीओ व परिवहन विभाग के अधिकारियों को निर्देश दिया गया है कि वाहनों की जांच करते रहें। रविवार को डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने लखीमपुर स्टेशन पहुंचकर यात्रियों की सुरक्षा के इंतजाम परखे। दिल्ली की घटना के बाद महाकुंभ प्रयागराज में जनपद से जाने वाले श्रद्धालुओं की सुरक्षा को सुनिश्चित करने के उद्देश्य से डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने प्रभारी एसपी, एएसपी नेपाल सिंह, एडीएम संजय कुमार सिंह, एएसपी पवन गौतम, एसडीएम अश्विनी सिंह, सीओ सिटी रमेश तिवारी सहित बड़ी संख्या में पुलिस फोर्स के साथ लखीमपुर रेलवे स्टेशन और रोडवेज बस स्टेशन लखीमपुर का औचक निरीक्षण किया। इस दौरान संबंधित को जरूरी दिशा निर्देश दिए। डीएम ...