पटना, फरवरी 16 -- प्रदेश भाजपा अध्यक्ष सह राजस्व एवं भूमि सुधार मंत्री डॉ. दिलीप जायसवाल ने कहा है कि दिल्ली में हुए रेल भगदड़ हादसे की जांच हो रही है। रेल प्रशासन यह देख रहा है कि किसकी लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ। रविवार को पत्रकारों से बातचीत में प्रदेश भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि दिल्ली हो या कुम्भ का हादसा, इसमें कुछ ऐसे चेहरे नजर आए जैसे जान-बूझकर कुछ किया जा रहा हो। जांच के बाद ही पता चलेगा कि आखिर लोग अचानक से क्यों दौड़े और फिर रुक गए। यह जांच का विषय है। हमें लगता है कि जांच रिपोर्ट आने के बाद ही इस पर कुछ बोलना उचित होगा। आरजेडी चीफ लालू प्रसाद की ओर से कुंभ को फालतू कहे जाने पर प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि वे बहुत ज्यादा बोल जाते हैं। उनको पता ही नहीं चलता है कि वह क्या बोल रहे हैं। उम्र का तकाजा है। महाकुम्भ पर लालू प्रसाद के बयान ...