हाजीपुर, फरवरी 18 -- पातेपुर। संवाद सूत्र प्रखंड क्षेत्र के डभैच्छ गांव में सोमवार की सुबह-सुबह दिल्ली भगदड़ में मृत किशोर नीरज का शव गांव पहुंचा तो परिजनों के चित्कार से माहौल गमगीन बन गया। मृत किशोर चार भाई बहन में छोटा था। मौत की खबर मिलने के बाद से ही पूरे टोले में गम का माहौल है। कई घरों के चूल्हे बन्द रहे। दादा राम प्रीत ने पोते को मुखाग्नि दी। बाबा रामप्रीत पासवान ने घटना के बाद से बुत बने हुए हैं। वहीं मां की स्थिति दयनीय हो गई है। चाचा इंद्रजीत पासवान सबको -आते जाते एकटक देखते हैं, कुछ बोल नहीं रहे। चीख-पुकार के बीच चाची रेखा देवी बदहवाश होकर दिल्ली रेलवे स्टेशन पर हुई घटना के बारे में बताने लगीं। बोलीं कि हमलोग ट्रेन का इंतजार कर रहे थे। कुंभ स्पेशल के दूसरे प्लेटफार्म पर आने की सूचना हुई। इसके बाद फुट ओवरब्रिज से होकर हमलोग उस ...