नई दिल्ली, नवम्बर 15 -- दिल्ली के लाल किला के समीप हुए धमाके की छानबीन कर रहे जांचकर्ताओं ने विस्फोट को अंजाम देने वाली हुंडई i20 के पास खड़ी दर्जनों गाड़ियों का पता लगा लिया है। जांचकर्ता हुंडई i20 के पास खड़ी कारों के ड्राइवरों और उन वाहन मालिकों से पूछताछ कर रहे हैं ताकि हमले की पूरी जानकारी जुटाई जा सके। जांचकर्ता इस बात का पता लगा रहे हैं कि क्या हमलावर डॉक्टर उमर अकेला था या पार्किंग में 3 घंटे के दौरान किसी और ने उससे बातचीत की थी। एक सूत्र ने बताया कि बम निरोधक दस्ते की मदद से दिल्ली पुलिस की एक टीम पार्किंग क्षेत्र में तैनात है। दिल्ली पुलिस की यह टीम पार्किंग में मौजूद सभी वाहनों की जांच कर रही है। विस्फोट के समय घटनास्थल पर मौजूद कारों की पहले जांच की जा रही है। पूछताछ और जांच पूरी होने के बाद इन कारों या वाहनों को उनके मालिकों...