नई दिल्ली, नवम्बर 11 -- दिल्ली के लाल किले के पास सोमवार शाम हुए धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस धमाके का असर उत्तर प्रदेश पर भी पड़ा है। मिल रही जानकारी के मुताबिक मरने वालों में पांच यूपी के ही रहने वाले हैं। अमरोहा, मेरठ, शामली और श्रावस्ती से बुरी खबर आई है। ब्लास्ट में अमरोहा के दो दोस्तों लोकेश अग्रवाल और अशोक कुमार की मौत हो गई। 52 वर्षीय लोकेश अग्रवाल हसनपुर के रहरा अड्डे के हैं। वह कल दिल्ली अपने बीमार रिश्तेदार को देखने अस्पताल गए थे। हादसे के दिन लोकेश ने अशोक को फोन कर मेट्रो स्टेशन बुलाया. इसी दौरान हुए धमाके में दोनों बुरी तरह घायल हो गए और अस्पताल ले जाते समय उनकी मौत हो गई। वहीं मेरठ के लोहिया नगर, न्यू इस्लामनगर निवासी मोहसिन की दर्दनाक मौत हो गई। 12 साल पहले शादी हुई मोहसिन दो साल पहले परिवार के साथ मेरठ से दि...