नई दिल्ली | रणविजय सिंह, नवम्बर 13 -- दिल्ली बम धमाके में मरने वालों की संख्या अब 11 पहुंच गई है। ब्लास्ट में घायल एक युवक ने आज इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। मरीज वेंटिलेटर पर था,लेकिन वहां से रिकवर नहीं हो पाया और उसकी जान चली गई। मृतक कश्मीर का रहने वाला था। दिल्ली बम ब्लास्ट में ताजा मौत कश्मीर के रहने वाले 25 वर्षीय बिलाल खान की हुई है। बिलाल के हाथ पर बीके का टैटू बना बना था। आईसीयू में वेंटिलेटर पर भर्ती था। अभी पोस्टमार्टम नहीं हुआ है। हैरानी की बात है कि घटना के चार दिन बाद भी अभी तक उसके कोई परिजन अस्पताल में नहीं आए हैं। बता दें कि पीएम मोदी बुधवार को भूटान से लौटते ही सबसे पहले एलएनजेपी अस्पताल पहुंचे और घायलों से मुलाकात कर उनका हाल जाना था। मोदी ने इसके बाद शाम को हुई CCS(Cabinet Committee On Security) की बैठक में इसे आतंकी हम...