अमरोहा, नवम्बर 12 -- गजरौला। दिल्ली लाल किला मेट्रो स्टेशन के पास सोमवार शाम हुए बम विस्फोट में मृतकों की आत्मा शांति के लिए मंगलवार शाम शिव मंदिर रेलवे स्टेशन पर मंत्रोच्चार के बीच ईश्वर से प्रार्थना की गई। पंडित दयानंद शर्मा ने प्रार्थना कराई। भाजपा मंडल अध्यक्ष सुनील गुप्ता ने घटना को एक कायराना हरकत बताते हुए कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। व्यापारी नेता नवीन गर्ग ने मांग करते हुए कहा कि दोषियों को कड़ी से कड़ी सजा मिलनी चाहिए, जिससे कि इस तरह की घटनाओं की पुनरावृत्ति ना हो। इस दौरान एडवोकेट मनमोहन सिंह सेन, पंडित हरि गोपाल शास्त्री, अमर सिंह, दीपक कुमार आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...