मुरादाबाद, नवम्बर 14 -- नगर कांग्रेस कमेटी कार्यालय पर शुक्रवार को कांग्रेसजनों ने शोकसभा कर के दिल्ली में लाल किले के पास कार बम विस्फोट में मारे गए लोगों के लिए दो मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी और उनकी आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना की। कांग्रेस की बैठक में बाजार गंज स्थित कार्यालय पर नगराध्यक्ष शमीम चौधरी की अध्यक्षता में शुक्रवार को संपन्न हुई। बैठक में देश में आतंकवाद की घटना को लेकर कड़ी निंदा करते हुए दिल्ली के लालकिला पर हुए बम विस्फोट की घटना में मृत लोगों को श्रद्धांजलि दी गई। बैठक में कांग्रेस नगर अध्यक्ष शमीम अहमद चौधरी,पूर्व जिला उपाध्यक्ष शरीफ आजाद, जिला सचिव जहांगीर कुरेशी, जिला सचिव मो.दीन सिद्दीकी, जिला सचिव हाजी मुस्तकीम अंसारी, राज कुमार पंडा, सेवा दल के पूर्व नगर अध्यक्ष मो. मोइन कुरेशी, शरीफ सिद्दीकी, पूर...