बेगुसराय, नवम्बर 16 -- बेगूसराय, निज प्रतिनिधि। राजधानी दिल्ली में 10 नवंबर को लाल किला के गेट नंबर-एक के पास हुए कार विस्फोट की घटना में बेगूसराय के आर्टिफिशियल जेवर व्यवसायी 60 वर्षीय मो. लुकमान की मौत हो गई। मृतक नगर थाना क्षेत्र के पोखरिया निवासी मो.हलिम के पुत्र थे। वे जेवर लाने के लिए दिल्ली गये थे। शनिवार को उनका शव बेगूसराय लाया गया। उसके बाद शव को दफनाया गया। वार्ड-35 की पार्षद डॉ. शगुफ्ता ताजवर ने बताया कि वे मूल रूप से खगड़िया जिले के रहने वाले थे। वे पिछले तीन वर्षों से व्यवसाय के सिलसिले में नगर थाना के पोखरिया स्थित अपने ससुराल में रह रहे थे। कहचरी रोड में आर्टिफिशियल जेवर की दुकान लगाते थे। परिजनों ने बताया कि मो. लुकमान सात नवंबर को आर्टिफिशियल जेवर खरीदने के लिए दिल्ली गए थे। वह जिस दुकान से जेवर खरीद रहे थे, वहीं अपना बै...