शामली, नवम्बर 12 -- दिल्ली धमाके में घायल कैराना निवासी अमन की हालत अब खतरे से बाहर बताई जा रही है। अमन अभी भी दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश हास्पिटल में आईसीयू में भर्ती है तथा बहुत कम ही बोल रहा है। सोमवार शाम दिल्ली में लाल किला के पास हुए कार कार धमाके में नगर के मोहल्ला बेगमपुरा निवासी 22 वर्षीय अमन घायल हो गया था, जबकि उसका चचेरा भाई झिंझाना निवासी नोमान की मौत हो गई थी। घायल अमन का उपचार दिल्ली के लोक नायक जयप्रकाश हास्पिटल में चल रहा है। सोमवार रात को ही सूचना मिलने के बाद अमन के पिता हारून, जीजा यूनुस व मौसा इस्लाम दिल्ली चले गए थे। मंगलवार को दिल्ली हास्पिटल में घायल अमन के सिर का आपरेशन किया गया, जिसके बाद अमन का आईसीयू में डाक्टरों की निगरानी में रखा गया है। अमन के जीजा युनूस ने दिल्ली से फोन पर बताया कि अमन की हालत अब खतरे से ब...