कन्नौज, नवम्बर 11 -- फोटो 9-कैंडिल जलाकर मृतकों को श्रद्धांजलि देते कांग्रेस पदाधिकारी। छिबरामऊ, संवाददाता। पुराना सौरिख बस स्टॉप स्थित कांग्रेस कार्यालय में दिल्ली ब्लास्ट हादसे में प्राण गंवाने वालों को दो मिनट का मौन रखकर भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित की गई। इस अवसर पर कांग्रेस विचार मंच के जिलाध्यक्ष एवं अखिल भारतीय जन आंदोलन फ्रंट के प्रदेश महासचिव विनोद कुमार दुबे ने गहरा शोक व्यक्त करते हुए कहा कि यह हादसा केवल एक समाचार नहीं, बल्कि कई परिवारों पर टूटा दुख का पहाड़ है। उच्च स्तरीय जांच से स्पष्ट है कि यह आतंकवादियों का कृत्य था। फरीदाबाद में 2900 किलो विस्फोटक और असलाह की बरामदगी इसकी पुष्टि करती है कि आतंकवादी देश में बड़े हमले की साजिश रच रहे थे, लेकिन समय रहते उन्हें पकड़ लिया गया। दुबे ने कहा, हम शोकाकुल परिवारों के साथ कंधे से कं...