फरीदाबाद, नवम्बर 13 -- दिल्ली में लाल किले के पास बम धमाका मामले में पुलिस के हाथ सुराग लगा है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, पुलिस को फरीदाबाद की अल-फलाह यूनिवर्सिटी से दो डायरियां मिली हैं, जिसमें कोड वर्ड और एन्क्रिप्टेड संदेश भरे हुए हैं। ये दोनों डायरियां दिल्ली ब्लास्ट की साजिश को सुलझाने में मददगार साबित होंगी। ये दोनों डायरियां डॉ. उमर मोहम्मद और डॉ. मुजम्मिल शकील की बताई जा रही हैं। ये डायरियां अल-फलाह यूनिवर्सिटी की बिल्डिंग 17 के कमरा नंबर 13 से बरामद की गई हैं। बताया जा रहा है कि मुजम्मिल उसी कमरे में रहता था। दिल्ली ब्लास्ट मामले की जानकारी देते हुए सूत्रों ने बताया कि संदिग्ध आतंकवादी अपने विदेशी आकाओं से एन्क्रिप्टेड माध्यमों से बातचीत करते थे और उनसे निर्देश पाते थे। उनके फोन में मिले कई कोड वर्ड्स में पैकेज और शिपमें...