नैनीताल, नवम्बर 13 -- बीते दिनों दिल्ली में हुए धमाके की घटना के बाद उत्तराखंड पुलिस की सख्ती जारी है। संदिग्धों पर कड़ी नजर रखी जा रही है। पुलिस ने तीन घंटे अभियान चलाकर 100 से ज्यादा लोगों से पूछताछ की। 150 से ज्यादा वाहनों की तलाशी ली गई। पुलिस के अनुसार, हल्द्वानी कोतवाली, मुखानी, काठगोदाम, वनभूलपुरा थाना क्षेत्र में सघन जांच अभियान चलाया गया। 150 से ज्यादा वाहनों की तलाशी ली गई। इस दौरान प्रेशर हॉर्न लगे 25 रोडवेज और निजी वाहनों के चालान भी किए गए। तेज रफ्तार बाइक और कार चलाने को चेतावनी दी गई। एसपी सिटी मनोज कुमार कत्याल ने बताया बुधवार शाम को होटल, ढाबों, फड़-फेरी वालों एवं किरायेदारों के सत्यापन भी किए गए। तेज रफ्तार बाइक दौड़ाने वालों के खिलाफ भी पुलिस कड़ी कार्रवाई करेगी। बाहरी राज्यों से आने वाले वाहनों की भी तलाशी ली जा रही है। ...