राहुल मानव, नवम्बर 17 -- दिल्ली में लाल किला के पास हुए विस्फोट के बाद एमसीडी ने एक बड़ा फैसला लिया है। दिल्ली निगम की लाभकारी परियोजना समिति की सोमवार को बैठक हुई बैठक में निगम की सभी पार्किंग स्थलों में सुरक्षा व्यवस्था को बढ़ाए जाने को लेकर फैसला लिया गया। इसे लेकर एक प्रस्ताव प्रस्तुत किया गया। इसके तहत निगम के सभी 450 पार्किंग स्थल सुरक्षित किए जाएंगे। सभी पार्किंग को सीसीटीवी कैमरों से लैस किया जाएगा।सुरक्षा उपायों पर चर्चा समिति में प्रस्तुत प्रस्ताव के मद्देनजर पार्किंग स्थलों पर लगातार हो रही वाहन चोरी, तोड़फोड़, असामाजिक गतिविधियों की रोकथाम के लिए कदम उठाने, सुरक्षा संबंधी उपाय करने और अन्य घटनाओं को रोकने के लिए चर्चा हुई। इस दौरान बैठक में बीते सप्ताह लाल किला के पास हुए बम धमाके की घटना का भी जिक्र हुआ। इस संबंध में समिति के...