नई दिल्ली, नवम्बर 13 -- दिल्ली में लाल किले के पास सोमवार शाम हुए भयानक कार बम धमाके ने पूरे देश को हिलाकर रख दिया है। इस हमले में 13 लोगों की मौत हो गई और 20 से अधिक घायल बताए जा रहे हैं। इस ब्लास्ट के बाद हरियाणा के फरीदाबाद स्थित अल-फलाह यूनिवर्सिटी पर संदेह और बढ़ गया है। यूनिवर्सिटी से जुड़े डॉक्टरों की गिरफ्तारी के बाद केंद्र सरकार ने अब यूनिवर्सिटी की फंडिंग सोर्स और वित्तीय लेन-देन पर गहन जांच के आदेश जारी किए हैं। एनडीटीवी ने सूत्रों के हवाले से लिखा है कि सरकार ने अल फलाह विश्वविद्यालय को मिली फंडिंग की प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) से जांच कराने का आदेश दिया है। यह विश्वविद्यालय दिल्ली विस्फोटों के सिलसिले में गिरफ्तार किए गए संदिग्ध आतंकवादियों के बीच एक अहम कड़ी बनकर उभरा है। इसी संस्थान में कथित तौर पर दिल्ली कार विस्फोट की साजिश ...